प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के लाभुक को शाखा प्रबंधक ने दो लाख का दिया चेक
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक सेवा केन्द्र झझरी में शुक्रवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत खाताधारक के असामयिक निधन पर उसके आश्रितों को दो - दो लाख रुपये बीमा के रूप में चेक प्रदान किया गया। मैनाटाड़ एसबीआई के शाखा प्रबंधक सनातन बोईपोई, सीएसपी के मिथिलेश कुमार और रामकिशोर प्रसाद कुशवाहा ने संयुक्त रूप से लाभुक के आश्रित सकरौल निवासी मदन महतो, पीपरपाती के रामाशीष दास और चिउटाहा के जयकिशुन दास को बीमा के रूप में दो दो लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
ब्रांच मैनेजर सनातन बोईपोई ने मौजूद लोगों को एसबीआई के बीमा कराने को कहा।ताकि उसका लाभ आप सभी को मिल सकें।सीएसपी संचालक मिथिलेश कुमार ने बताया कि झझरी सीएसपी से प्रधामंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत मीना चौहान,आशा देवी और कौशल्या देवी ने बीमा करवाया था। इस योजना के तहत 18 से 50 आयु वर्ग के लोगों का बीमा किया जाता है। इसमें खाताधारक को 436 रुपये प्रतिवर्ष प्रीमियम देना होता है। खाताधारकों का असामयिक निधन होने पर उनके आश्रितों को बीमा की राशि प्रदान की गयी। मौके पर छोटेलाल महतो ,नजमुल होदा, अमरीना खातून, गोविंद कुमार, अंकित कुमार ,राजन कुमार ,घुघली पासवान, रामनरेश प्रसाद ,भूलन अंसारी ,रामजीत दास ,समीर आलम,शंकर कुमार दास,रवि कुमार,मुनीफ साह आदि लोग मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!