Breaking News

चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार,गया जेल


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

 मैनाटाड़: मानपुर पुलिस ने  चुलाई शराब के साथ एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मानपुर थानाध्यक्ष सज्जाद गद्दी ने बताया कि शुक्रवार की शाम को स‌अनि महेंद्र राम  तिलोजपुर गांव की तरफ गश्त पर थे।तभी तिलोजपुर गांव के समीप मंदिर के बगल  से  एक संदिग्ध साइकिल सवार जा रहा था।शक होने पर उसे रोककर उसकी जांच की गयी तो उस संदिग्ध व्यक्ति के पास से  दो लीटर चुलाई शराब मिला।शराब के   साथ धराये धंधेबाज की पहचान  थाना क्षेत्र के भथुहवा गांव निवासी राजेंद्र राम के रूप में की गयी है। जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!