क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन मैच में पुरैनिया और इनरवा की टीम विजयी
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटांड़: प्रखंड के जबदी गांव स्थित खेल ग्राउंड में नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत की गयी।मौके पर उपस्थित प्रमुख प्रतिनिधि अनुप कुमार ने फीता काट टूर्नामेंट का विधिवत उद्घाटन किया।इस दौरान उन्होंने कहा कि जबदी गांव मे जो नाईट सर्किल क्रिकेट टूर्नामेनट का आयोजन किया गया है। यह युवकों का सराहनीय क़दम है । खेल से खिलाड़ियों को एक दूसरे को जानने और परखने का मौका मिलता है।क्रिकेट एक ऐसा खेल है जो मन की स्फूर्ति के साथ-साथ तन मन में नई चेतना पैदा करता है।
टूर्नामेंट का उद्घाटन के दिन दो मैच खेला गया। पहले मैच में इनरवा की टीम बारह ओवर में छह विकेट पर साठ रन बना पायी।जबाब में मैनाटाड़ के खिलाड़ी उन्चास रन ही बना पाये। वहीं दूसरे मैच में पिंडारी की टीम बारह ओवर में इकतीस रन बना पायी। ज़बाब में पुरैनिया की टीम एक विकेट गंवाकर बतीस रन बना मैच को जीत लिया।खेल के आयोजक होदा खलीफा और उपेंद्र कुशवाहा ने बताया कि टूर्नामेंट में सोलह टीम भाग ले रहीं हैं।रोज दो दो मैच खेले जायेंगे।फाइनल पचीस सितंबर को खेला जायेगा। मौके पर अजीत कुमार,पवन कुमार,धवन मिश्रा, जयप्रकाश गुप्ता, यीशुफ आलम, राजू कुमार अमरजीत कुमार ,अनवर अंसारी नंदकिशोर शर्मा आदि खेलप्रेमी मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!