Breaking News

भारत नेपाल के बेटी रोटी संबंध को ले विधायक हुए गंभीर, जांच उपरांत जाने की अनुरोध


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

 मैनाटांड़: भारत नेपाल के बेटी रोटी संबंध को कायम रखने के लिए स्थानीय विधायक वीरेंद्र गुप्ता काफी गंभीर हैं। भारतीय क्षेत्र के लोगों को आवश्यक कार्यों से नेपाल जाने में हो रही परेशानी को देखते हुए विधायक श्री गुप्ता 44 वीं बटालियन के सेकंड इन कमांडेंट अनिल कुमार सिंह से मिलकर लोगों की समस्याओं से अवगत कराया। विधायक श्री गुप्ता ने सेकेंड इन कमांडेंट को बताया कि मैनाटाड़ प्रखंड के भंगहा बजार बाडर से भारतीय क्षेत्र के लोगों को आवश्यक कार्यों से नेपाल आना जाना रहता है।भंगहा सहित कई गांव के ग्रामीणों ने मुझे बताया है कि भंगहा बाजार आदि बॉर्डर से नेपाल में जरूरतमंद कार्यों से जाना होता है।

 लेकिन सीमा पर तैनात एसएसबीबी के कड़ी जांच के बावत आने जाने में काफी परेशानी होती है। विधायक श्री गुप्ता ने सेकेंड इन कमांडेंट श्री सिंह से अनुरोध किया कि जरूरतमंद लोगों को जांच उपरांत नेपाल में जाने दिया जाये । भारतीय क्षेत्र के कई लोगों के बेटा बेटी की शादी नेपाल में है। जिन्हें लोगों का बराबर अक्सर नेपाल आना जाना होता है। आने जाने से लोगों को अपने कार्यो को निपटाने में सहूलियत मिलेगी। विधायक श्री गुप्ता के बातों को एसएसबी के सेकंड इन कमांडेंट अनिल कुमार सिंह ने काफी गंभीरता से सुना और उन्हें आश्वासन दिया कि जरूरतमंद लोगों को आने जाने में कोई परेशानी नहीं होगी। जांचोपरांत उन्हें जाने दिया जायेगा। इस बाबत 44 बटालियन अंतर्गत बीओपी के इंचार्जों को आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया जायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!