इनरवा थाना के हाजत से फरार हुआ गांजा तस्कर, एक दिन पूर्व हुई थी गांजा तस्कर की गिरफ्तारी
इनरवा थाने के हाजत से बंद कैदी हुआ फरार
मैनाटाड़: इनरवा थाने के हाजत से गांजा तस्करी के मामले में धराया कैदी चौकीदार को धक्का मार फरार हो गया।घटना मंगलवार की साढ़े पांच बजे सुबह का है। उल्लेखनीय है कि सोमवार को इनरवा पुलिस और एसएसबी की संयुक्त कारवाई मे बाइक पर लाद कर ला रहे 42 किलो गांजा के साथ नेपाल के देशावता गांव के आत्मा राउत को धर दबोचा गया था। इनरवा पुलिस द्वारा गांजा तस्कर को मैनाटांड अस्पताल में सोमवार की शाम कोविड टेस्ट करा कर उसे हाजत में बंद कर दिया गया। मंगलवार को उसे जेल भेजा जाना था।
मंगलवार की सुबह गांजा तस्कर आत्मा राउत ने ड्यूटी पर तैनात चौकीदार से शौच जाने को कहा। जिसपर चौकीदार ने उसे हथकड़ी पहनाने की प्रकिया शुरू की उसी दौरान उसने चौकीदार को एक जोरदार धक्का मारकर इनरवा के हनुमान मंदिर के रास्ते नेपाल देशावता की और भागने में सफल रहा। वहीं इनरवा थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि फरार कैदी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। शीघ्र ही उसे दबोच लिया जायेगा। इसके लिए एक टीम का गठन किया गया है। वहीं इस संबंध में एक एफआईआर भी दर्ज की गयी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!