Breaking News

समारोह पूर्वक दी गयी स्थानांतरित जीविका प्रबंधक सहित चार जीविका कर्मियों को विदाई


रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार 

मैनाटाड: जीविका कार्यालय में सादे समारोह में स्थानांतरित जीविका प्रबंधक राकेश चंद्र चौधरी सहित अन्य चार जीविका कर्मियों क्रमशः सुमित कुमार,आरतीनाथ मिश्रा,मनीष कुमार और अनिल कुमार की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। मौके पर बैंक ऑफ इंडिया पिड़ारी के मैनेजर मिथिलेश कुमार ने कहा कि सरकारी नौकरी में तो आना जाना लगा रहता है ‌।बस याद किए जाते हैं तो अधिकारियों और कर्मियों के द्वारा किए गए कार्य। उन्होंने कहा कि स्थानांतरित बीपीएम राकेश चंद्र चौधरी सहित अन्य चार जीविका कर्मियों का कार्यकाल में जीविका के द्वारा चलाये जा रहे कार्यों में किये गये काम अन्य कर्मियों के लिए प्रेरणादायक है। 

वहीं मौजूद सभी ने ने स्थानांतरित बीपीएम और कर्मियों के सुखद जीवन के मंगल कामना की। मौके पर स्थानांतरित कर्मियों को अंग वस्त्र और अन्य उपहार देकर सम्मानित भी किया गया।मौके पर जीविका कर्मी संतोष कुमार , मिथिलेश कुमार, बैद्यनाथ कुमार, कृष्णावती देवी,पूनम देवी,बुनिता देवी सहित जीविका दीदियां आदि मौजूद रहें।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!