Breaking News

बेबुनियाद और अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में भाजपा नेता का पुतला फूंका


वैशाली:
लालगंज पूर्व सांसद आनंद मोहन के खिलाफ भाजपा नेता गिरिराज सिंह एवं सुशील कुमार मोदी के द्वारा दिए गए बेबुनियाद और अपमानजनक टिप्पणी करने के विरोध में फ्रेंड्स ऑफ आनंद लालगंज वैशाली के कार्यकर्ताओं के द्वारा महाराणा प्रताप चौक के समीप आक्रोश मार्च निकाला गया जिसके बाद भाजपा नेता गिरिराज सिंह एवं राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का पुतला फूंका गया। पुतला दहन एवं आक्रोश मार्च का नेतृत्व कर रहे युवा नेता एवं सामाजिक कार्यकर्ता माधव सिंह ने कहा कि भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के द्वारा पूर्व सांसद आनंद मोहन के खिलाफ जिस तरह की बात कही गई है वह काफी शर्मनाक और निंदनीय है। जिसका फ्रेंड्स ऑफ आनंद लालगंज के द्वारा कड़ी भत्सर्ना की जाती है तथा यह मांग की जाती है की अविलंब इन दोनों नेताओं द्वारा माफी मांगी जाए अन्यथा संगठन के कार्यकर्ता चरणबद्ध आंदोलन करेंगे।

       कार्यक्रम में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के सन्नी सिंह, अभिमन्यु सिंह,करणी सेना के रत्नेश सिंह, माधव सिंह, गुलशन सिंह, अंकुश सिंह, गोलू सिंह, सुबोध सिंह, डब्लू सिंह, अजय सहनी, रणधीर सिंह आदि दर्जनों संगठन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!