Breaking News

वार्ड सदस्यों का छह दिवसीय प्रशिक्षण शुरू


वैशाली:
राघोपुर जिला पंचायती राज पदाधिकारी वैशाली के आदेश अनुसार अंचल सभागार एवं प्रखंड सभागार में आज दूसरे दिन वार्ड सदस्यों का छह दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण दिया जा रहा है।  राघोपुर प्रखंड के 10 पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण देने की शुरुआत हो गई। प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन चौधरी के निगरानी में वार्ड सदस्यों को आज दूसरे दिन प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन चौधरी ने बताया कि 5 सितंबर से 10 सितंबर तक वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण देना है । राघोपुर प्रखंड के 20 पंचायत के लिए दस दस पंचायतों का बैच बनाया गया है। छह दिवसीय प्रशिक्षण के तहत प्रखंड सभागार में तेरसिया, जहांगीरपुर,  रुस्तमपुर, मोहनपुर, मलिकपुर जबकि अंचल सभागार में सराय पुर, रामपुर श्यामचंद, सैदाबाद, जफराबाद टोंक,  चांदपुरा पंचायत के वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन चौधरी ने बताया कि वार्ड सदस्यों को आयोजित छह दिवसीय प्रशिक्षण के तहत पंचायती राज अधिनियम बिहार सरकार तथा भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न विकास, जनकल्याण एवं नागरिक सेवा से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए वार्ड सदस्यों को उनके कार्य क्षेत्र एवं अधिकारों से भी अवगत कराते हुए वार्ड सदस्यों को प्रशिक्षित किया जा रहा है। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ललन चौधरी ,ट्रेनर आदित्य कुमार, रोशन कुमार कार्यपालक सहायक तनु कुमार, गुड्डू कुमार तकनीकी सहायक राहुल कुमार, केशव कुमार सहित बड़ी संख्या में बाढ़ सदस्य मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!