Breaking News

लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत स्वच्छता पर छात्रों के बीच किया चर्चा


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट

सहदेई बुज़ुर्ग प्रखंड अंतर्गत सुलतानपुर पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय सुलतानपुर पूर्वी में राज्य सरकार के आदेशानुसार लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान ओ डी एफ फेस 2 के तहत ठोस तरल एवं अपशिष्ट प्रबंधन ,शौचालय निर्माण और उपयोग, हाथ धुलाई आदि पर चर्चा किया गया। जिसमें स्वच्छाग्रही सह स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक शमशेर अली खान ने विद्यार्थियों को एस एल डब्लू एम पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रेरित किया।

कूड़ेदान के हरा डिब्बा और नीला डब्बा का उपयोग, गीला एवं सूखा कचड़ा की पहचान, उसका सही निपटान, जल स्रोतों से निकला जल, नाला में बहता पानी का उपयोग व निपटान,शौचालय निर्माण और उसका उपयोग, हाथ धुलाई, घर की आसपास सफाई आदि पर विस्तार से जागरूक किया और अपने व्यवहार में परिवर्तन लाने पर जोर दिया।साथ ही बीच बीच में खेल द्वारा मनोरंजन करते हुए भी देखा गया। शमशेर अली खान ने कहा कि साफ सफाई करते रहने से हम सभी लोगों का वातावरण शुद्ध और स्वच्छ रहता है साथ ही आसपास के इलाके भी स्वच्छ और सुंदर रहता है।इसलिए हम सभी लोग का यह कर्तव्य है कि हम सब जहाँ भी रहेंगे अपने घर, कार्यालय, बाज़ार, हाट, विद्यालय, धार्मिक स्थलों , तालाबो,नदियों आदि को साफ और स्वच्छ रखें।पूर्व प्रमुख सह मुखिया पति अनिल कुमार राय ने कहा कि शीघ्र ही आप सभी के घरों में कूड़ेदान का डिब्बा पहुंचा दिया जाएगा आपलोग उसका सही से उपयोग करेंगे, घर-घर सफ़ाई कर्मी आपलोगों के यहाँ कूड़ा उठाने जाएंगे।

जो लोग शौचालय निर्माण कर चुके हैं उन्हें भी जल्दी ही सरकार द्वारा निर्धारित प्रोत्साहन राशि मिल जाएगा।हम आपके सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं।अंत में इस मौके पर यह संकल्प लिया गया कि हम अपने आसपड़ोस को साफ व स्वच्छ रखेंगे।इस अभियान को निरंतर 10 सितम्बर से 30 नवम्बर तक जोर शोर से चलाते रहेंगे।इस जागरूकता अभियान में मुख्य रूप से स्वच्छाग्रही सह मास्टर ट्रेनर एवम स्वच्छ्ता पर्यवेक्षक शमशेर अली खान, प्रखंड कार्यालय सहायक सन्नी कुमार, प्रधानाध्यापक जीतेन्द्र कुमार, सहायक शिक्षक जितेन्द्र कुमार राय, नीरज कुमार, रामकुमार ठाकुर, मोहम्मद फ़ैयाज़, नाहिद परवीन, कुमारी वैष्णवी, नीतू कुमारी,वार्ड सदस्य शाहिद रज़ा खान, रमेश कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!