Breaking News

मुख्य अभियंता की उपस्थिति में बैठक आयोजित, 100 कुटीर उद्योग लगाने का लक्ष्य करेंगे साकार


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

प्रखंड मुख्यालय सोनो स्थित किसान भवण के प्रशाल में शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय एक आवश्यक बैठक सारेबाद पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गुरदयाल यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई , जहां पर अवकाश प्राप्त मुख्य अभियंता श्री रमेश कुमार सिंह पटना उपस्थित हुए । बैठक का मुख्य उद्देश्य छेत्र में बढ़ रहे बेरोजगारी से निजात दिलाने एवं पलायन पर रोक लगाने के लिए था । 

बैठक को संबोधित करते हुए श्री सिंह ने कहा कि आगामी छह माह के भीतर सोनो प्रखंड छेत्रों में कुल 100 उद्योग की स्थापना किया जायेगा । जिसमे लघु उद्योग एवं कुटीर उद्योग शामिल हैं । उन्होंने आगे कहा कि तय समय सीमा के अंदर प्रखंड वासी एवं जन‌प्रतिनिधियों के सहयोग से इसे पुरा करना है जिससे अगले छह माह में तकरीबन 300 बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराई जा सके । उन्होंने कहा कि इस छेत्र के युवाओं में हुनर और उधोग धंधे की स्थापना देखा गया तो क्ई बड़े बड़े कंपनियां यहां आकर अपना बड़े बड़े उधोग लगायेंगे , इसके लिए क्ई कंपनियों से हमारी बातचीत भी हो चुकी है ।

 इसके लिए सबसे पहले यहां के युवाओं को अपनी मानसिकता बदलनी होगी तभी यह छेत्र गांव ओर पंचायत तथा समस्त जमुई जिले के लोग खुशहाल हो सकेंगे । बैठक में उपस्थित क्ई मुखियाओं की बात पर उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजनाओं के साथ साथ मानव विकास के लिए शिक्षा प्राप्त करने हेतु वार्ड स्तर पर एवं हरेक गांवों में विधालय की स्थापना की गई है जहां पर बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण प्राथमिक शिक्षा के साथ साथ मध्यान्ह भोजन योजना भी चलाई जा रही है , जिसका अनुपालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है । जिसकी सघन निरीक्षण के लिए स्वतंत्र टीम का गठन किया जाएगा ।

 जिसके माध्यम से सभी विद्यालयों का निरीक्षण होगा और विधालय से संबंधित सभी वस्तु स्थिति को नोट करेंगे । तत्पश्चात सभी एक एक शिक्षकों का प्रोफाइल बनाकर बिहार शिक्षा परियोजना निदेशक पटना को भेज दिया जायेगा । उन्होंने आगे कहा कि जीस विधालय में कौरम का अनुपालन नहीं किया जाता हो या शिक्षक अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से नहीं करते होंगे वैसे शिक्षकों पर अविलंब कार्रवाई किया जायेगा । विधालय में पोस्टीक मध्यान्ह भोजन के साथ साथ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा जब तक नहीं दिया जायेगा तब तक हमारी टीम छेत्र में काम करते रहेंगे । 

उन्होंने बताया कि हमारी टीम का कोई पहचान या ऊनिफार्म नहीं होगा वे भले इंसान की तरह विद्यालय का निरीक्षण करेंगे ताकि विधालय कर्मियों को पता तक नहीं चल सके । बैठक में लोहा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के अध्यक्ष जमादार सिंह , बाबुडीह पंचायत के मुखिया सह पुर्व प्रमुख आलम गिर अंशारी , लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि दिगंबर पांडेय , लाली लैवाड़ पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रोहित यादव , गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनिल रविदास के अलावा समाज सेवी मनोज कुमार सिंह , अरविंद सिंह , देवेंद्र सिंह , बिजय रजक , भोला रजक , प्रियंका भारती , रानी देवी , सुरेंद्र यादव , अनील कुमार साह , दशरथ पासवान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!