श्राद्धकर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित
बिक्रमगंज/रोहतास । काराकाट प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कंचन टोला गांव निवासी समाजसेवी स्वर्गीय शंकर सिंह के श्राद्ध कर्म पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई । उक्त प्रखंड के सभी जनप्रतिनिधियों के द्वारा उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन एवं वंदन किया गया । साथ ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्वर्गीय सिंह के कुशल व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला । साथ ही उनके द्वारा बताए हुए दिशा निर्देश पर चलने को कहा गया । मौके पर झारखंड के न्यायाधीश सतेंद्र सिंह , काराकाट विधानसभा के विधायक अरुण सिंह, काराकाट राजद प्रखंड अध्यक्ष हजारी सिंह , काराकाट जिला पार्षद उमेश सिंह , काराकाट व्यापार मंडल अध्यक्ष सह बाराडीह पंचायत के पैक्स अध्यक्ष हीरालाल सिंह , भकुरा पंचायत मुखिया रामेंश्वर सिंह, धनांव पंचायत के पूर्व मुखिया योगेंद्र सिंह , मोहनी पंचायत मुखिया अभिभावक रामचन्द्र नट , जमुआर पंचायत मुखिया शशि सिंह , शिवपुर पंचायत के पूर्व मुखिया मदन सिंह , दनवार पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र सिंह, पंचायत समिति राघवेन्द्र सिंह, पूर्व उपमुखिया उपेंद्र सिंह, सरपंच शिवजी मिश्रा ,वार्ड सदस्य आनंद कुमार,बेनसागर पैक्स अध्यक्ष प्रमोद कुमार, काराकाट युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष विकास कुमार और उपाध्यक्ष अजीत कुमार, नासरीगंज युवा राजद प्रखंड अध्यक्ष चंदन कुमार, देव मार्कण्डेय पंचायत समिति दिलीप राम , काराकाट पूर्व जिला पार्षद मनोज तिवारी एवं राजद नेता अकबर अंसारी , तुलसी सिंह, अभिमन्यु कुमार यादव , राजेश राय, सूरज , धनजी ,सतेंद्र, धीरज,सिपाही सहित तमाम जनप्रतिनिधि एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!