Breaking News

शांतिपूर्ण एवं सद्भाव के साथ मनायें विश्वकर्मा पुजा एवं चेहल्लुम का पर्व:- जिलाधिकारी वैशाली


वैशाली: हाजीपुर
विश्वकर्मा पुजा एवं चेहल्लुम पर्व को शांतिपूर्ण मनाने को लेकर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा और पुलिस अधीक्षक श्री मनीष के द्वारा समाहरणालय सभागार में संयुक्त रूप से जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक कर उपस्थित पदाधिकारियों एवं समिति के सदस्यगण को जरूरी निदेश दिया गया । इस बैठक में हाजीपुर सहित जिले के सभी अंचलों से शांति समित के सदस्य उपस्थित थे । सर्व प्रथम जिलाधिकारी के द्वारा सभी सदस्यगण का स्वागत किया गया एवं पूर्व के त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिए सभी को धन्यवाद दिया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी के द्वारा शांति समिति के उपस्थित सदस्यों से उनके स्तर पर की गयी तैयारियों के बारे में पूछा गया और परामर्श लिया गया और जो भी माँग आयी उस पर जरूरी कदम उठाने का आरवाशन दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में नगर निकाय चुनाव होना है । निहित राजनीतिक स्वार्थ को लेकर शरारती तत्वों द्वारा छोटी से छोटी घटनाओं को साम्प्रदायिक रंग देने की चेष्टा की जा सकती है । इसलिए छोटी से छोटी घटना पर नजर रखते हुए उसपर त्वरित कार्रवाई की जाय । उन्होंने कहा कि 17.09.2022 को विश्वकर्मा पुजा एवं 18.09.2022 को चेहल्लुम का पर्व मनाया जाएगा । सभी मिश्रित आबादी वाले संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुये वहाँ पर गश्ती बढ़ा दिया जाय । जिलाधिकारी के द्वारा हाल ही में घटित बेगुसराय की घटना का भी उल्लेख किया गया और अन्तरजिला सीमा के पास चेक पोस्ट लगाने तथा वाहनों की सघन तलासी लेने का निर्देश दिया गया । जिलाधिकारी ने कहा कि आसूचना तंत्र को मजबूत करें और जो कुछ भी पता चले उससे वरीय पदाधिकारियों को अवगत करायें । उन्होंने कहा कि सभी संवेदनशील स्थलों पर स्टैटिक दण्डाधिकारी के साथ बल भी प्रतिनियक्ति की गयी है । वरीय पदाधिकारी लगातर गश्ती करेंगें । इस पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सभी की महती जिम्मेवारी है । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि लोग अफवाहों से बचें । शोसल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी । उन्होंने कहा कि हाजीपुर , महुआ , महनार जैसे शहरी क्षेत्र के डीजे संचालक की सूची बना ली जाय और उन पर कड़ी नजर रखा जाय । इस बैठक के बाद जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा थानावार एवं अनुमंडलवार इस पर्व को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने को लेकर किये गये कार्यों की समीक्षा की गयी । जिलाधिकारी ने कहा कि पूरे जिले में 126 स्थलों को चिन्हित कर दण्डाधिकारियों एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है । प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल दिनांक 17.09.2022 के अप 0 से दिनांक 19 : 09.2022 के पूर्वा ० तक अर्थात कार्यक्रम समाप्ति तक अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ससमय उपस्थित रहेंगे और पूरी तरह सजग और चौकस रहते हुए विधि व्यवस्था संधारित करेंगे । जिला स्तर पर 05224-260220 पर नियंत्रण कक्ष स्थापित कराया गया है जहाँ पालिवार तीन पालियों मे दण्डाधिकारी , पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है । बैठक में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त , सभी अनुमंडल पदाधिकरी , अनुमंडल पुलिस पदाधिकरी , प्रखण्ड विकास पदाधिकारी , अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!