Breaking News

8 वर्ष पहले बना आंगनवाड़ी केंद्र अब तक नहीं लगा खिड़की और दरवाजा


अरवल जिला ब्यूरो वीरेंद्र चंद्रवंशी की रिपोर्ट

जिला अरवल के प्रखंड कलेर के पंचायत मैनपुरा के वार्ड नं आठ के ग्राम चन्दा में आज सात या आठ साल पहले पूर्व मुखिया रामचन्द्र पासवान थे।जो इस आंगन बाड़ी केन्द्र को बनवाया था और सारे पैसे विभाग द्वारा भुगतान किया जा चुका है लेकिन आज तक इसमें दरवाजा, खिड़की नहीं मुखिया द्वारा लगवाया गया है। लिखित और मौखिक कम्पलेन पहले भी ग्रामीणों द्वारा प्रखंड पदाधिकारी कलेर को किया जा चुका है लेकिन आजतक इसपर कोई जांच या करवाई नहीं किया गया है। जबकि आंगनबाड़ी केंद्र के बिना खिड़की और दरवाजे के सिर्फ बिल्डिंग खड़ा है और आंगनबाड़ी केंद्र वार्ड नं आठ के एक निजी मकान में वर्षों से चल रहा है।C.D.P.O. को भी ऐ सारी बातें पता है। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रहा है।यह आंगनबाड़ी केंद्र के बिल्डिंग में दिनभर शराब, गांजा,जूआ जैसे और अनैतिक कार्य के अड़ा बना हुआ है।और रास्ते पर बहुत शौच किया रहता है जिससे आम पब्लिक को आने जाने में परेशानी हो रहा है।इस आंगनबाड़ी केंद्र में सबसे पहले कानुन करवाईं करते हुए दरवाज़ा और खिड़की लगवाया जाए औरआंगनबाड़ी केंद्र चालू कर दिया जाए जिससे गलत लोगों के बैठने की जगह नहीं रहें और शौच भी साथ में रास्ते पर बंद हो जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!