आकाशीय बिजली गिरने से पिता पुत्र की मौत
नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट (रोहतास) // गुरुवार की शाम को बारिश से बचाव के लिए एक इमली के पेड़ के पास बाइक सवार रुके य जहा से बिजली गिरने से दो की मौत हो गई ।तो किस तरीके से बाल-बाल बचे घटना नोखा थाना क्षेत्र के जालिम टोला के पास की है जहां पर के अकाशी बिजली गिरने से पिता-पुत्र की मौत घटनास्थल पर हो गई। मृतक अकोढ़ी गोला के बाजार के मदन कुमार और उनके पुत्र अमित कुमार उर्फ अमित राज बताए जा रहे हैं घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मौके पर मौके पर नोखा थाना एस आई चंद्र शेखर शर्मा , सीओ सुमन कुमार, प्रताप कुमार पहुंचकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!