धर्मकाँटा का जाँच माप तौल निरीक्षक से कराकर संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराई जाए: जिलाधिकारी
वैशाली: हाजीपुर जिलाधिकारी श्री यशपाल मीणा के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जिला आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में माप तौल निरीक्षक को निदेश दिया गया कि वैसे सभी धर्मकाँटा की जाँच करें जहाँ पीडीएस के अनाज का वजन किया जाता है। दरअसल आपूर्ति टास्क फोर्स की बैठक में ट्रांसपोर्टरों के द्वारा बताया गया कि अनाज के माप तौल में गड़बड़ी धर्मकोंटा पर की जा रही है। जिसको लेकर जिलाधिकारी के द्वारा जिला के तीनों अनुमंडल पदाधिकारियों को माप तौल निरीक्षक से धर्मकांटाओं की जाँच करालेने का निर्देश दिया गयाजनवितरण प्रणाली के दुकानों की अगस्त माह में किये गये निरीक्षण की समीक्षा में पाया गया कि जिला में स्थित कुल 1197 पीडीएस की दूकानों में से 277 दूकानों की जाँच की गयी थी। जिसमें कुल 43 में अनियमितता का प्रतिवेदन प्राप्त हुआ था जिसके विरूद्ध 36 दूकानों की संचालकों से स्पष्टीकरण किया गया है। हाजीपुर ग्रामीण, लालगंज, राघोपुर, जन्दाहा गोरौल एवं राजापाकर प्रखंड के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के द्वारा 20 प्रतिशत से भी कम दुकानों का निरीक्षण किया गया था जिस पर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट करते हुए कम से कम 25 प्रतिशत दुकानों के निरीक्षण करने का निदेश दिया गया। इस संबंध में अनुमंडल पदाधिकारियों को इसका पर्यवेक्षण करते हुए लक्ष्य के अनुरूप पीडीएस दुकानों का जाँच स्वयं करने का निदेश दिया गया।
जिलाधिकारी के द्वारा केरोसिन के थोक विक्रेता की दुकानों का भी जाँच करने का निदेश दिया गया। महादलित टोलों में खाद्यान्न के वितरण की जानकारी प्राप्त की गयी तथा सही तौल के अनुसार अनाज मिल रहा है कि नही इसका फीटबैंक लेने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा छुटे हुए लाभुकों का नया राशन कार्ड बनाने, मृत लाभुकों का नाम राशन कार्ड से हटाने तथा अपात्र लाभुकों का राशन कार्ड रद्द करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने कहा कि वैसे डीलरों को चिन्हित कर कार्रवाई की जाय जो समय पर खाद्यान्न का वितरण नही करते हैं तथा मनमानी कर रहे हैं। सभी अनुमंडल पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि जिन दुकानों की जाँच एमओ के द्वारा की गयी है उसी में से कुछ दुकानों की पुनः जाँच एसडीओ सम्बंधित एमओ की उपस्थिति में करें ताकि जाँच की गुणवत्ता सामने आ सके। जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी एमओ की अलग-अलग फाईल खोलने का निदेश दिया गया। बैठक में उपस्थित एसडीओ महनार को आज ही जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम के कार्यालय की जाँच करने का निदेश दिया गया।उक्त बैठक में जिलाधिकारी के साथ उप विकास आयुकत श्री चित्रगुप्त कुमार, सहायक समाहर्ता सुश्री निशा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री अरूण कुमार सिंह, जिला प्रबंधक एसएफसी, एमओ तथा ट्रांसपोर्टर उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!