चारा काटने वाली मशीन के चपेट में आने से एक बच्चा गंभीर रूप से हुआ जख्मी
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह ,सहदेई बुजुर्ग // महनार- महनार नगर क्षेत्र के खरजम्मा वार्ड संख्या 2 में पशु का चारा काटने वाली मशीन के चपेट में आने से एक बच्चा गंभीर रूप से जख्मी हो गया।घटना के बाद घायल बच्चा को इलाज के लिए महनार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया है।घटना को लेकर बताया गया की खारजम्मा वार्ड संख्या 2 निवासी उमेश महतो के पुत्र प्रकाश कुमार चारा काटने के दौरान उसका हाथ मशीन में आ गया जिस घटना में प्रकाश का हाथ कट गया जिसमें वह पूरी तरह जख्मी हो गया।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!