Breaking News

मोहम्मद जमाल ने समर्थकों के साथ वार्ड पार्षद के लिए किया नामांकन


हाजीपुर
(वैशाली)नगर पंचायत बनने के बाद पहली बार नगर पंचायत जन्दाहा में होने वाले चुनाव के लिए नामांकन का सिलसिला जोरों पर है।इस दौरान अपनी उम्मीदवारी पेश करने के लिए कोई धूमधाम से तो कोई सादगी के साथ नामांकन कर रहे हैं।नगर पंचायत जन्दाहा के वार्ड नंबर 4 से वार्ड पार्षद के पद के लिए हर दिल अजीज उम्मीदवार मोहम्मद जमाल ने अपने समर्थकों के साथ प्रखंड कार्यालय जन्दाहा स्थित बने नामांकन काउंटर पर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस अवसर पर इनके साथ प्रस्तावक मोहम्मद मेराज,समर्थक मोहम्मद सिकंदर के अलावा मोहम्मद इकबाल,मोहम्मद कमाल,मोहम्मद एनायतुल्लाह,मोहम्मद कलामुद्दीन मुन्ना,मोहम्मद शौकत,मोहम्मद शकील,मोहम्मद रजी हैदर पिंकू,मोहम्मद मोइम,मोहम्मद सोनू,मोहम्मद गोलू,मोहम्मद आसिफ अता आदि उपस्थित हुए।

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद मोहम्मद जमाल ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता वार्ड नंबर 4 के समस्याओं को हल कराना है।मैं सभी की मदद से जीत जाता हूं तो वार्ड नंबर 4 के एक एक समस्या को हल कराने की हर मुमकिन कोशिश करूंगा।इन्होंने वार्ड नंबर 4 की एक एक जनता से अपील की है कि वार्ड के समस्या के निदान के लिए एक बार मुझ पर विश्वास कर मुझे अपना वोट देकर जीतायें।वहीं नगर पंचायत जन्दाहा के मुख्य पार्षद के पद के लिए जन्दाहा पंचायत के पूर्व मुखिया संजीव गुप्ता की पत्नी मीता कुमारी,अरनियां पंचायत की पूर्व मुखिया चंदा देवी,वार्ड पार्षद के लिए रीता देवी,विक्की कुमार,देवेन्द्र पासवान,तमन्ना खातून आदि ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।इस दौरान प्रखंड कार्यालय परिसर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!