Breaking News

चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही तमाम प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान कर दिया तेज


वैशाली:
महुआ नगर परिषद के लिए होने वाले चुनाव को लेकर नामांकन की वापसी के बाद शारदीय नवरात्र के पहले दिन चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिया गया। चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही प्रत्याशियों और उनके समर्थकों के चेहरे पर मुस्कान छा गई ।चुनाव चिन्ह आवंटित होते ही तमाम प्रत्याशियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। स्थिति यह है की एक प्रत्याशी जाते नहीं को दूसरे आ टपकते हैं। सभी प्रत्याशी मतदाताओं से अपनेअपने पक्ष में मतदान करने की अपील करते हुए अपनी जीत के दावे को बुलंद करने में जुटे हैं। वही मतदाताओं को गोलबंद करने में कोई कसर छोड़ने को तैयार नहीं है।नगर परिषद के सभापति पद के प्रत्याशी अभिषेक कुमार,सत्येंद्र राय,उत्कर्ष कुमार ऊर्फ बच्चा बाबू,रामा शंकर यादव,मृत्युंजय सिंह,रामप्रवेश राम समेत कई अन्य प्रत्याशी भी अपने-अपने क्षेत्रों में अभियान चलाते हुए पूरी ताकत से जुटे हुए हैं । उप सभापति पद के प्रत्याशी हाफिज तौकीर सैफी के साथ साथ रोमी यादव,बृजेश पटेल, श्याम किशोर सिंह भी जोर आजमाइश में लगे हुए हैं। वहीं वार्ड संख्या 7 से वार्ड पार्षद पद के लिए आशा देवी, वॉर्ड नंबर 19 से मोनिका मिश्रा, निकिता कुमारी, वॉर्ड नंबर 17 से नीरू वर्मा, सुधा कुमारी, वॉर्ड नंबर 25 से तनवीर आलम के साथ साथ रविंद्र कुमार रवि उर्फ बेबी ठाकुर भी पूरे जोर शोर से चुनावी मैदान में डटे हुए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!