Breaking News

छेड़खानी के आरोप में आरोपी गिरफ्तार


वैशाली:
राघोपुर जुरावनपुर थाना क्षेत्र के लंका टोला में शौच के लिए खेत में गई 3 महिलाओं के साथ हथियार के बल पर छेड़खानी करने के आरोपित मन हक राय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जुरावनपुर थानाध्यक्ष मोहम्मद फाहा मुल्ला खान ने बताया कि चक सिंगार पंचायत के लंका टोला निवासी इंदु देवी पति मुकेश राय अपनी गोतनी कोमल देवी पति पिंकू राय तथा नीलू देवी पति राहुल राय के साथ खेत में शौच करने के लिए गई थी। पहले से घात लगाए मन हक राय 10-12 आदमियों के साथ हथियार के बल पर छेड़खानी करने लगा। शोरगुल होने पर जब ग्रामीण जुटने लगे तब मन हक राय फायरिंग करते हुए भाग निकले। जब इंदु देवी के ससुर कालू राय घटना के बारे में पूछने मन हक राय के घर गए तो अरविंद राय तथा शकलेश राय उनके साथ गाली गलौज तथा मारपीट करने लगा। किसी तरह कालू राय अपनी जान बचाकर अपने घर की ओर भागे । थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस मन हक राय तथा उसके साथियों के तलाश में लगी थी । पुलिस को गुप्त सूचना मिली की मन हक राय अपने घर पर मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस ने उसके घर पर छापामारी की। छापामारी की भनक लगते ही वह भागने लगा जिसे पुलिस ने खदेड़ कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जुरावनपुर थाना लाकर पूछताछ कर रही है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!