Breaking News

विभूतिपुर अंचल न्यायालय में चार अतिक्रमण व आठ दाखिल खारिज का आया मामला

राम कुमार ब्यूरो प्रमुख समस्तीपुर



 समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर अंचल न्यायालय में चार अतिक्रमण व आठ दाखिल खारिज मामला आया । अंचलाअधिकारी अशोक कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि चार अतिक्रमण वाद से संबंधित साक्ष्यों के उपस्थापित करने हेतु सुनवाई की गई । एवं आठ दाखिल खारिज से संबंधित दोनों पक्षों की सुनवाई की गई तथा पुनः दोनों पक्षों को सुनवाई हेतु अगली तिथि दी गई है।





कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!