विभूतिपुर गोली कांड में जख्मी टावर कर्मी की इलाज के दौरान मौत
![]() |
रोते बिलखते मृतक की मां व अन्य |
अनुमंडल ब्यूरो छोटन कुमार कि रिपोर्ट// समस्तीपुर जिला अंतर्गत विभूतिपुर थाना क्षेत्र के आलमपुर कोदरिया वार्ड 3 में बीते रविवार मध्य रात्रि बदमाशो की गोली से घायल बालों पासवान के 21 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ सनातन की डीएमसीएच में इलाज के दौरान मंगलवार की अहले सुबह मौत हो गई। युवक का शव आते ही गांव में देखने हजारो की संख्या में भीड़ लग गई वहीं सनातन की माता -पिता चित्कार मार बार बार मुर्छित हो रहें थे हर देखने बालो की आंखें नम थीं । वहीं इस मामले में मंगलवार के सुबह से ही थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल,एएसआई राजेश सिंह, एएसआई मनोज कुमार सहित पुलिस बल परिजनों से घटना की जानकारी लेने के उपरांत क्षेत्र में जगह जगह सीसीटीवी कैमरा फुटेज खंगालने और घटना की जानकारी में दिनभर जुटी रही । घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संदीप कुमार पाल ने बताया कि इस मामले को लेकर जगह जगह सीसीटीवी फुटेज कैमरा खंगाला गया है विंदुवार छानबीन किया जा रहा है हालांकि अभी तक परिजन कि ओर से कोई आवेदन नहीं दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!