Breaking News

12 नवंबर 2022 को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन


वैशाली:
हाजीपुर 08 09 2022 बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली बिहार के तत्वाधान में दिनांक 12 नवंबर 2022 को पूर्वाहन 10:30 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय परिसर हाजीपुर में किया जाएगा जिसमें सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया जाएगा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार वैशाली हाजीपुर के द्वारा बताया गया है कि सुलहनीय वादों तथा अपराधिक मामले दीवानी मामले दुर्घटना बीमा दावा परिवार विवाद श्रम विभाग भू अधिग्रहण राजस्व बिजली पानी एवं अन्य प्रपत्र से संबंधित एन आई एक्ट 138 के अंतर्गत दर्ज केस बैंक बैंक ऋण कर्मचारियों के वेतन एवं पेंशन से संबंधित विवादित मामलों का निपटारा सुलह समझौते के आधार पर किया जाएगा संबंधित पक्षकार इस अवसर का लाभ उठाते हुए अपने विवादों का राष्ट्रीय लोक अदालत में दिनांक 12 नवंबर 2022 को सुलह समझौते के आधार पर बिना खर्च बिल्कुल मुफ्त में तत्काल समाप्त कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!