बिदुपुर अंचल के सैदपुर गणेश पंचायत के पास गंगा नदी के जल स्तर का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण
वैशाली: हाजीपुर- : जिलाधिकारी यशपाल मीणा के द्वारा आज तीन बजे अपराह्न में बिदुपुर प्रखंड के सैदपुर गणेश पंचायत के दक्षिणी भाग में गंगा नदी के जल स्तर का निरीक्षण किया गया । यहाँ स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में बतायी गयी । जिलाधिकारी के द्वारा अंचलाधिकारी बिदुपुर को स्थिति पर लगातार नजर बनाये रखने , नियमित रूप से अनुश्रवण करने , यहाँ पर छोटी नावों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित कराने का निदेश दिया गया । यहाँ पर दो आंगनवाड़ी केन्द्रों का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया । दोनों केन्द्र अधुरी निर्मित थी । पूछने पर बताया गया कि यह निर्माण पंचायत निधि से कराया गया है । इस पर प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्थिति स्पष्ट करने का निदेश दिया गया । यहाँ पर नल - जल योजना के क्रियान्वयन के बारे में लोगों से पूछताछ की गयी । ग्रामीणों ने बताया कि जलापूर्ति समय - समय पर किया जा रहा है । नल का पानी सभी को मिल रहा है । इसके पश्चात जिलाधिकारी चकसिकन्दर गये । यहाँ पर पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण किया गया । यहाँ पर कार्यपालक सहायक कार्यरत पाये गये परन्तु इस भवन में बीएमपी के जवान भी रह रहे थे । जिन्हें तत्काल वहाँ से दूसरे जगह शिफ्ट करने का निर्देश थाना प्रभारी बिदुपुर को दिया गया । जिलाधिकारी के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी को पंचायत सरकार भवन को पूर्ण रूप से कार्यशील बनाने एवं यहाँ से आवासीय , जाति एवं पेंशन के आवेदनों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया । इस पंचायत सरकार भवन के परिसर में एक पोखर अवस्थित था , जहाँ घाट भी बना हुआ था । परन्तु रख - रखाव का अभाव पाया गया । जिलाधिकारी के द्वारा पोखर का सौन्दर्यीकरण कराने , उसका रख - रखाव देखने तथा नियमित रूप से पंचायत सरकार भवन का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया । आरटीपीएस के तहत प्राप्त आवेदनों का ससमय निष्पादन नहीं करने को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी बिदुपुर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया । इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता श्री विनोद कुमार सिंह , प्रशिक्षु सहायक समाहर्त्ता सुश्री निशा , अनुमंडल पदाधिकारी हाजीपुर श्री अरूण कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!