Breaking News

जन सुराज अभियान के पटेढ़ी बेलसर एवं गोरौल प्रखंड समिति का गठन

  • 2 अक्तूबर से पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही प्रशांत किशोर की जन सुराज पदयात्रा में शामिल होने को लेकर चर्चा


हाजीपुर
(वैशाली)जन सुराज अभियान के तहत वैशाली जिले के पटेढ़ी बेलसर व गोरौल में जन सुराज अभियान प्रखंड समिति का गठन किया गया। इन प्रखंडों में आमसभा के भीतर लोकतांत्रिक तरीके से समिति के सभी सदस्यों का चयन हुआ। जन सुराज अभियान से निरंतर हर वर्ग के लोग जुड़ रहे हैं। साथ ही गांधी आश्रम भिहतिरवा (पश्चिम चंपारण) में 2 अक्तूबर से शुरू हो रही प्रशांत किशोर की जन सुराज यात्रा में शामिल होने को लेकर संकल्प लिया गया एवं यात्रा के माध्यम से इस अभियान के प्रचार को लेकर चर्चा की गई । साथ ही यह प्रस्ताव रखा गया कि समिति के सदस्य सर्वसम्मति से विकास के मुद्दों को लेकर हमेशा सजग और तत्पर रहेंगे।पटेढ़ी बेलसर प्रखंड में हुए जन सुराज अभियान समिति की अध्यक्षता मो. जालिम ने की। जन सुराज अभियान की पटेढ़ी बेलसर समिति में कुल 41 सदस्यों का सर्वसम्मति से चयन किया गया। आम सभा में ध्वनिमत से रंजित कुमार (पूर्व ज़िला परिषद सदस्य) को पटेढ़ी बेलसर का समन्वयक चुना गया। इस कार्यक्रम में जेपी सेनानी चंद्र देव एवं राम नारायण जन सुराज अभियान के संरक्षक के रूप में मौजूद रहे।

 जन सुराज से जुड़े शिक्षक अमर कुमार, अरशद हुसैन (मुखिया), सुधीर शुक्ला (समाजसेवी), रंजीत कुमार, निशांत पटेल, अविनाश कुमार, परमहंस कुमार एवं हर्ष राज विशिष्ट अतिथियों के तौर पर मौजूद रहे।पटेढ़ी बेलसर प्रखंड समिति में रंजीत कुमार, मोहम्मद जमील, लक्ष्मीकांत, ओम प्रकाश, गणेश प्रसाद, पवन कुमार, अरविंद कुमार, आकाश कुमार, मुकेश सिंह, रजत सिंह, अज़ीम हुसैन, राजन सिंह, पप्पू सिंह, मुकेश कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद इदरीस, ललित कुमार, विशाल चौधरी, विजय मिश्रा, मुकेश गिरी, सच्चीदानंद, मनोज पांडेय, प्रमोद भगत, चुन्नु झा, राजकुमार श्याम सहित प्रखंड के 16 अन्य गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया।

वैशाली के गोरौल प्रखंड में भी जन सुराज अभियान समिति का गठन किया गया। गोरौल जन सुराज अभियान कार्यक्रम का संचालन प्रवीण कुमार (समाज सेवी) एवं अध्यक्षता समाजसेवी संदीप कुमार सागर ने की। गोरौल प्रखंड समिति में रूबी कुमारी (ज़िला परिषद सदस्य), संदीप कुमार, प्रवीण कुमार, दुखित बाबू, अंजली कुमारी, हेमराज, अजय चौरासिया, सोनू, सुनील कुमार, दुखित पासवान, धर्मेंद्र सिंह, छोटू, मेराज, अभिषेक, सुशील, शंभु कुमार, राज कपूर, मृत्युंजय शम्भु राय, उमेश राय सहित प्रखंड के 25 अन्य गणमान्य नागरिकों को शामिल किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!