Breaking News

गोरौल के दो शिक्षकों को उनके अच्छे कार्य के लिए किया जाएगा सम्मानित






 गोरौल वैशाली जाहिद वारसी की रिपोर्ट // जिला के शिक्षा विभाग ने गोरौल प्रखंड क्षेत्र से शिक्षा के क्षेत्र में विद्यालय स्तर पर अपना कर्तव्य समझते हुए ईमानदारी पूर्वक कार्य  करने को लेकर  उच्च विद्यालय गोरौल के प्रधानाध्यापक मोहम्मद जावेद अयूब हुसैनी एवं मध्य विद्यालय गोरौल चकव्यास के प्रधानाध्यापक प्रणव कुमार को जिला स्तर पर सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है ।

 जिला कार्यक्रम पदाधिकारी( प्राथमिक शिक्षा एवं समग्र शिक्षा अभियान  वैशाली के ज्ञापांक -1685 दिनांक 3- 9 - 22 के अनुसार  गोरौल से चयनित इन दोनों शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर उच्च विद्यालय दिघी हाजीपुर में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में सम्मानित की जायेगा । सम्मान पाने वाले दोनों शिक्षक विद्यालय के प्रधानाचार्य हैं । एक तरफ जहां आए दिन सरकारी विद्यालयों को लेकर आम लोगों में नकारात्मक सोंच देखी जाती है । वहीं उच्च विद्यालय गोरौल आज भी अनुशासन के साथ शिक्षण में पूरे जिले में शायद ही हो । लगभग 3500 बच्चों के नामांकन वाले इस विद्यालय को वर्तमान प्रधानाध्यापक अपने कुशल नेतृत्व में रोज नई बुलंदियों की ओर ले जा रहे हैं ।

  मैट्रिक का परिणाम हो या इंटर का परिणाम हर साल यहां से सर्वाधिक संख्या में बच्चे अच्छे अंको से उत्तीर्ण होते हैं । उच्च विद्यालय गोरौल के ठीक सटे ही मध्य विद्यालय  चकव्यास के  प्रधानाध्यापक अनुशासन के साथ साथ बेहतर शिक्षण के लिए जाने जाते हैं ।

 नियोजित प्रखंड शिक्षक होने के बावजूद विद्यालय  को शिक्षा के क्षेत्र में नई बुलंदियों पर पहुंचाया है । इस विद्यालय से ही श्री कुमार स्वंय शिक्षा प्राप्त किया था और आज उसी विद्यालय में अभी वे प्रधानाध्यापक के पद पर रह कर शिक्षा दे रहे हैं ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!