लूट की घटना को लेकर आम लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया
रिपोर्ट नवीन कुमार सिंह ,सहदेई बुजुर्ग//महनार - महनार के अलग-अलग जगहों पर लगातार हो रही लूट की घटना को लेकर आम लोगों में डर का माहौल व्याप्त हो गया है।पुलिस की लगातार गश्ती के बावजूद प्रत्येक दिन कहीं ना कहीं अपराधी बेखौफ होकर लूट की घटना को अंजाम दे रहे हैं।बीती रात चमरहरा निवासी शिक्षक कुशेश्वर झा के घर में जन्मदिन मना कर महनार लौट रहे उनके रिश्तेदार से स्वर्ण आभूषण,नगदी,मोबाइल आदि छीनने की घटना को अपराधियों ने अंजाम उस वक्त दिया जब वह महनार रोड में झुरकिया के पास पहुंचे थे।झुरकिया के पास महनार थाना एवं सहदेई ओपी के गस्ती दल के पुलिस की मौजूदगी के बावजूद बीच में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया।इसके एक दिन पूर्व रामपुर बघेल निवासी चंद्रकांत झा के पुत्र अनमोल झा के साथ अपराधियों ने मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया था।बताया गया कि जब अनमोल महनार स्थित अपने चाय की दुकान को बंद करके घर लौट रहा था तो इसी दौरान घटना को अपराधियो ने अंजाम दिया।चमरहरा नया टोला में तीन दिन पूर्व अरुण पासवान आदि की 3 भैंस अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया।वही एक सप्ताह पूर्व जोगी बाबा के निकट नौरंगपुर निवासी मृत्युंजय कुमार के साथ भी अपराधियों ने मोबाइल,सोने की हनुमान जी का लॉकेट आदि की छिनतई करते हुए मारपीट करते हुए घटना को अंजाम दिया था।ऐसे दर्जनों घटनाएं घट रही है किंतु एक भी घटना को उजागर करने में पुलिस नाकाम साबित हो रही है।जिससे स्थानीय लोगों में भारी डर का माहौल व्याप्त है।अपराधियों एवं चोरों में पुलिस का भय नहीं दिख रहा।जिसके कारण बेखौफ होकर लूट एवं चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!