अभिनंदन हत्या मामले में दिल्ली पुलिस लालगंज पहुँची
वैशाली: लालगंज थाना क्षेत्र के सिरसा बिरन गांव निवासी चितरंजन सिंह के बेटे अभिनंदन का दिल्ली से गायब होने के बाद उसकी हत्या के आरोप में दिल्ली पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इससे पूर्व मे लालगंज में छापेमारी के दौरान एक युवक को गिरफ्तार किया गया था। जिससे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस फिर दूसरी बार शनिवार को लालगंज पहुंची। जहाँ बिलन्दपुर गांव निवासी दिनेश सहनी के लालगंज के नुनुबाबू चौक स्थित उनके तीनों मकान पर एवं तिनपुलवा चौक स्थित दुकान पर सहित कई जगहों पर दिल्ली पुलिस ताबड़ तोड़ छापेमारी करते हुए लक्ष्मी नारायणपुर पंचायत के मुखिया राम प्रवेश सहनी सहित कई लोगो को पूछताछ के लिए हिरासत मे लिया। हिरासत में लेने के बाद पूरे दिन छापेमारी और पूछताछ होती रही। इस वजह से पूरे दिन गहमा गहमी बना रहा। मुखिया रामप्रवेश सहनी को हिरासत में लिए जाने की सूचना पर प्रखंड मुखिया संघ गणेश राय, जलालपुर मुखिया सुधांशु कुमार,सररिया मुखिया पति लखिन्द्र राय,गुरमिया मुखिया प्रतिनिधि रामबाबू रैम्बो समेत कई प्रतिनिधि थाना पर पहुँचकर दिल्ली पुलिस और लालगंज पुलिस से मामले की जानकारी ली।दिल्ली पुलिस ने लालगंज थाना पर रामप्रवेश सहनी को बांड बनाकर छोड़ा। जिसमें जिक्र है कि 18 सितंबर तक अभिनंदन हत्या कांड के अभियुक्त गौतम कुमार को पुलिस के सामने हाजिर करेंगे। अन्यथा आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए पुलिस विवश होगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!