Breaking News

मानव सेवा संघ की ओर से गरीबों के बीच पका हुआ भोजन वितरित


जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई: रेलवे स्टेशन झाझा स्थित टोटो स्टेंड के समीप मानव सेवा संघ झाझा की ओर से प्रत्येक शनिवार की भांति इस शनिवार को भी सेंकड़ों गरीबों के बीच पका हुआ भोजन खिचड़ी ओर चोखा की व्यवस्था की गई । मौके पर उपस्थित समाजसेवी घनश्याम गुप्ता , राजेश कुमार पूर्व कल्याण पदाधिकारी , पूर्व मुखिया बिंदेश्वरी मंडल , मंजूर आलम , श्यामसुंदर पासवान , सिंटू राज , प्रशांत साव , सुबोध यादव ,भीम यादव , सतीश बरनवाल , बलराम सिंह , देवी यादव , रामविलास पासवान , तपन रंगीला , इंजीनियर देवानंद पासवान तथा संजीव सिन्हा आदि लोगों ने अपनी हाथों से गरीबों के बीच भोजन‌ को परोसा । बताया गया है कि आज का भोजन सामग्री की सभी व्यवस्था बेलाटॉड़ गांव निवासी स्वर्गीय मसुदन यादव के स्मृति में उनके पुत्र श्री कालेश्वर यादव के द्वारा किया गया । साथ ही मौके पर उपस्थित लोगों को माँ अन्नपूर्णा सिंह एंड सन्स के द्वारा बेसन का लड्डू वितरण किया गया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!