लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत कचरा उठाव की हुई शुरुआत
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
सभी वार्डों में स्वच्छता मित्र की हुई प्रतिनियुक्ति
ठोस व तरल कचड़ा प्रबंधन बीडीओ ने किया फोकस
मैनाटाड़: लोहिया स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के तहत ग्राम पंचायत राज टोला चपरिया में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रवंधन के क्रियान्वयन के लिये गिला व सूखा कचरे के लिए डस्टबिन तथा ई रिक्शा का वितरण वार्ड नंबर एक,दस और बारह में किया गया। बीडीओ पंकज कुमार और मुखिया महमद नेजामुद्दीन ने संयुक्त रूप से वितरण किया।साथ ही स्वच्छता मित्र और पर्यवेक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया। बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि गावं में स्वच्छता बरकरार रहे इसके लिये कचरा का प्रवंधन जरूरी है।उन्होंने कहा कि सरकार इसके लिए कृतसंकल्पित है।डोर टू डोर गिला और सूखा कचरा प्रबंधन के लिये डस्टबीन देने के पीछे सरकार की यही मंशा है।उन्होंने ग्रामीणों से स्वछता अपनाने की बात कही।समारोह की अध्यक्षता मुखिया महमद नेजामुद्दीन ने की। वहीं संचालन स्वच्छता पर्यवेक्षक संगीता देवी ने किया। उन्होंने पंचायत वासियों को डस्टबिन के उपयोग का संकल्प दिलाया।उन्होंने कचरे से होने वाली बीमारी के बारे में बताया।उन्होंने कहा कि कचरे को बाहर न फेंके ।डस्टबिन का उपयोग करें। मौके पर पंचायत सचिव कमरुद्दीन अंसारी, रोजगार सेवक रामबाबू कुमार, स्वच्छता पर्यवेक्षक संगीता देवी, अच्छेलाल राम,गीता देवी,कमरूल होदा,,शेख राजू,शेख फहीम, आसनरायण प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहें।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!