Breaking News

डंपर से कुचलकर साइकिल सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल


वैशाली
: पातेपुर थाना क्षेत्र के महुआ पातेपुर महुआ मार्ग स्थित मोहन चौक के समीप एक ओभरलोड डंपर से कुचलकर साइकिल सवार एक अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना के बाद मौके पर जुटे लोगो ने गंभीर रूप से घायल अधेड़ को सदर अस्पताल हाजीपुर लेकर गए वही घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ पातेपुर मार्ग को घटना स्थल के समीप जाम कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पातेपुर पुलिस मौके पर पहुंच कर लोगो को शांत करा कर सड़क जाम हटाने में जुटी है.।घायल की पहचान मौदह गांव निवासी जगदेव साह का पुत्र बसंत साह के रूप में हुई है।

    मिली जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात पातेपुर थाना क्षेत्र के मौदह गांव निवासी जगदेव साह का 32 वर्षीय पुत्र बसंत साह साइकिल से मोहन चौक पर कोई सामान लाने जा रहा था। इसी दौरान महुआ के तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार ओभर लोड बालू लदा डंपर ने ठोकर मार दी जिससे बसंत साह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद स्थानीय लोगो ने डंपर को पकड़ लिया हालांकि डंपर का चालक मौके से भागने में सफल हो गया। घटना के बाद मौके पर जुटे लोगो ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल बसंत साह को लेकर हाजीपुर सदर अस्पताल गए।इधर घटना से आक्रोशित लोगों ने महुआ पातेपुर मार्ग को घटना स्थल के समीप जाम कर दिया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!