Breaking News

गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव में भावी प्रत्याशी की चहलकदमी जोरों पर


बिक्रमगंज । गया शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर विधानसभा परिषद की अभी से ही प्रत्याशियों का दौड़ना डोर टू डोर शुरू हो गया है । इसी सिलसिले में सोमवार को विधान परिषद प्रत्याशी देववंश सिंह काराकाट प्रखंड के कुरूर हाई स्कूल के प्रांगण में हाई स्कूल के शिक्षकों से मिलने पहुंचे । श्री सिंह को विद्यालय पहुंचते ही सभी शिक्षकों ने उनका गर्मजोशी के साथ फूलमालाओं से स्वागत किया । उसके उपरांत श्री सिंह को विद्यालय प्रशासन की ओर से अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया । उसके उपरांत श्री सिंह ने चुनाव से संबंधित बातों पर विद्यालय के सभी शिक्षकों के साथ विशेष रूप से चर्चा की । चर्चा के दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकों ने श्री सिंह के समक्ष अपनी - अपनी समस्याओं को रखी । श्री सिंह ने शिक्षकों की समस्याओं को सुनते हुए उनकों आश्वस्त करते हुए कहा कि आने वाले समय में बहुत से लोग अपना रूप बदलकर झंडा और बैनर बदलकर जात और पात की बात करेंगे , मगर चुनाव बाद आपसे छल करके चले जाएंगे । उन्होंने कहा कि हम आप सबों की सेवा 17 वर्षों से कर रहे हैं , चुनाव हारें या जीतें मैं हमेशा आप की सेवा करता रहूंगा । श्री सिंह ने कहा कि बहुत से प्रत्याशी ऐसे आएंगे जो आपकी वोट को खरीदना चाहेंगे , साथ ही जात -पात का प्रलोभन देकर अपने मायावी विद्या से छल प्रपंच में फंसा करके वोट लेना चाहेंगे । वैसे लोगो से आपको सावधान रहना है , हम आप सबों का था , सेवक हूं और सदैव सेवक रहूंगा । इन्ही सब सेवा की भावना को लेकर के मैं हमेशा चुनाव लड़ा हूं । हमें आप सबकी आशीर्वाद और सहयोग की जरूरत है । श्री सिंह ने शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी सेवा के लिए आज से ही नहीं 17 वर्षों से आपकी सेवा करते आ रहा हूं । अगर हममें कोई कमी हो तो आप हमें वोट नहीं देंगे , अन्यथा हमको चुनाव में जीत दिलाकर के हमें विजयी बनाइए ।हम आप सबकों आशा ही नही बल्कि शतप्रतिशत विश्वास दिलाता हूं कि आपके साथ कोई समस्या नहीं आने देंगे । उन्होंने कहा कि अगर हम चुनाव जीतकर विधान परिषद गए तो आपकी मांगों को गंभीरता से लेते हुए सरकार को बाध्य कर देंगे कि शिक्षक के हित को छोड़कर को काम नही होगा । मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्णा कुमार , सतीश पांडेय , नोडल शिक्षक अनूप कुमार , डॉ आशुतोष कुमार , कृष्णा कुमार , वकील प्रसाद , जय प्रकाश कुमार , मनोरंजन कुमार , संजीव कुमार , मनोज कुमार , शैलेन्द्र कुमार , प्रमोद कुमार सहित अन्य शिक्षक व शिक्षिका लोग मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!