सामुहिक दुष्कर्म घटना में संलिप्त कुल 05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार
वैशाली: बिते 5-08.09.2022 को पीड़िता रानी कुमारी ( काल्पनिक ) उम्र 15 वर्ष मध्य विद्यालय पढ़ने जा रही थी । रास्ते में हनुमान मंदिर के पास अभियुक्त 1.अमोद राय , पे० - राजेश्वर राय , सा० - धंधुआ , थाना- जन्दाहा , जिला- वैशाली जबरदस्ती हथियार के बल पर पिड़िता को मोटरसाईकिल पर बैठा कर अनजान जगह पर ले गया , जहाँ पहले से 2. रौशन पासवान , पे० - चॉदसी पासवान 3. छोटु कुमार , पे० - नारायण पासवान दोनों सा० - रामपुर रामहर , थाना - जन्दाहा , जिला- वैशाली एवं 03 अज्ञात व्यक्ति द्वारा पिड़िता के साथ सामुहिक दुष्कर्म करने की घटना घटित हुई है , जिस संबंध में जन्दाहा थाना कांड संख्या - 277/22 , दिनांक - 10.09 . 2022 , धारा 376 (डी)/ 34 भा0 द0 वि0 एवं 4 / 12 पोक्सो एक्ट तथा 67 आई 0 टी 0 एक्ट के अन्तर्गत कांड अंकित किया गया है । घटना के तत्क्षण बाद अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक , वैशाली के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया । विशेष टीम के सदस्यों द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचनाओं के आधार पर इस घटना में संलिप्त कुल 05 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है । इस कांड में गिरफ्तार अभियुक्त छोटु कुमार एवं कुणाल कुमार का स्वीकारोक्ति बयान लिया गया।
जिसमें उसके द्वारा कुल- 08 अभियुक्तों द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की गयी है। शेष बचे अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन छापामारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधकर्मी का नाम : 1. छोटु कुमार , पे० - नारायण पासवान , सा० - रामपुर रामहर थाना- जन्दाहा 2. अभय कुमार , पे0- अमरजीत भारती , सा० - अगलपुर , थाना- जन्दाहा 3. अभिनन्दन कुमार उर्फ घंटी , पे० राजकुमार पासवान , सा० - रामपुर रामहर , थाना- जन्दाहा 4. कुणाल कुमार , पे० अमरजीत पासवान , सा० बरबट्टा , थाना- जन्दाहा 5. धीरज कुमार , पे०- संजय पासवान , सा ० - बरबट्टा , थाना- जन्दाहा , सभी जिला - वैशाली के है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!