प्राचार्य के पुत्र ने नीट परीक्षा में सफलता पाकर अपने परिवार एवं अपने क्षेत्र का नाम किया रौशन
वैशाली: सहदेई बुजुर्ग/महनार - महनार नगर के न्यू रोड निवासी जदू रामचरित्र महाविद्यालय नयागांव के प्रभारी प्राचार्य शकील अहमद के पुत्र जाहिद शकील ने नीट 2022 परीक्षा में सफलता पाकर अपने परिवार एवं अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया है।बताया गया कि जाहिद शकील ने नीट 2005 की परीक्षा में 99.36 परसेंटाइल के साथ ऑल इंडिया रैंकिंग में 10937 स्थान प्राप्त किया।जाहिद शकील को 720 में 625 अंक मिले।जाहिद शकील ने इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ स्कूल के शिक्षकों को दिया है।बताया गया कि जाहिद शकील के पिता जेआरसी कॉलेज नयागांव में प्रभारी प्राचार्य और उनकी माता गृहणी है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!