Breaking News

बिदुपुर थानाध्यक्ष के अभद्रतापूर्ण रवैये के विरुद्ध मुखिया संघ एव जनप्रतिनिधियों ने आमरण अनशन पर बैठा


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की
रीपोर्ट 

बिदुपुर थानाध्यक्ष धनजय कुमार पांडेय के तथाकथित अभद्रतापूर्ण रवैये के विरुद्ध मुखिया संध एव प्रखंड के तमाम जनप्रतिनिधियों ने प्रखंड परिसर में बुधवार को धरना दिया और आमरण अनशन पर बैठ गए। 

बताते चले कि नावानगर पंचायत के मुखिया के सामने एक महिला की पिटाई और अभद्रतापूर्ण ब्यवहार को लेकर सभी थाना प्रभारी की निंदा कर रहे थे। और जिला प्रशासन से सस्पेंड कर विभागीय करवाई की मांग कर रहे थे। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रॉबिन हुड की तरह थानाध्यक्ष के रवैये से आजिज होकर उनके निलंबन की मांग की जा रही है। बीते 23 सितंबर को नावानगर पंचायत के लालती देवी पति राजीव कुमार को थानाध्यक्ष द्वारा थाने पर बुला कर लात से ऐसा मारा की महिला कुर्सी सहित उलट गयी। इतना ही नही उक्त महिला के साथ थानाध्यक्ष ने गाली गलौज भी किया।मौके पर मौजूद पंचायत के मुखिया राम नरेश भगत के साथ भी अभद्रतापूर्ण ब्यवहार किया गया।इसी को लेकर जनप्रतिनिधि और मुखिया थानाध्यक्ष के सस्पेंड करने की मांग कर रहे थे।

जनप्रतिनिधियों ने यह भी आरोप लगाया कि कोई जनप्रतिनिधि किसी समस्या को लेकर आते है तो उनसे अच्छा ब्यवहार नही किया जाता है। निर्दोष लोगों को इनके द्वारा फंसाया जाता है।यही नही आरोपी को पकड़ने जाते समय उनके परिवार के दूसरे लोग और बगलगीर को भी भद्दी भद्दी गाली दी जाती है। कहा गया कि मथुरा पंचायत में एक आरोपी को पकड़ने गए थाना प्रभारी ने बगलगीर के 80 साल के एक बूढ़े के साथ गाली गलौज किया और उसको भी उठा कर थाना पर ले आये। सहदुल्लापुर धबौली पंचायत के पंचायत समिति सदस्य अमरजीत कुमार अपने गांव के एक गिरफ्तार ब्यक्ति के बारे में पता करने आये तो थानाध्यक्ष द्वारा समिति सदस्य की ऐसी पिटाई की गयी कि कान से खून निकलने लगा।


धरना प्रदर्शन के सभा से कहा गया कि जनप्रतिनिधियों की यह चट्टानी एकता है और जबतक उनकी मांग पूरी नही होगी धरना और अनशन जारी रहेगा।वही राजद के प्रदेश महासचिव नागेन्द्र प्रसाद सिंह,पूर्व प्रखण्ड अध्यक्ष राजद नेता राजकिशोर सिंह ने कहा कि बिदुपुर क्षेत्र अग्रेजो के समय से आंदोलनकारी क्षेत्र।यहा की धरती ने सबसे अधिक शूरवीरों को जन्म दिया है।जब अंग्रेज जैसे दमनकारी के खिलाफ लोग खड़े हुए तो धनन्जय पांडेय जैसे अनीति,गरिमाविहीन लोगो के खिलाफ खड़े होने ताकत भी रखते है।उन्होंने कहा कि यह लड़ाई अब प्रखण्ड सरकार और पंचायत सरकार के बीच है।गुरुवार को अगर कारवाई नही हुई तो शांतिपूर्ण ढंग से पुलिस लाठी भी चार्ज करे थाने का घेराव किया जाएगा।

 मौके पर जिला मुखिया संध के अध्यक्ष अजय यादव, प्रखंड मुखिया संध अध्यक्ष मुन्नी देवी, सरपंच जिला संध अध्यक्ष रणबीर कुमार, प्रखंड अध्यक्ष पारस नाथ राय,प्रमुख प्रतिनिधि नीलमणि भक्ता, उपप्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र यादव,मुखिया दीप नारायण सिंह,अनिता देवी, रामनरेश भगत, स्वीटी कुमारी, सुनीता देवी,मदन चौधरी, ममता कुमारी,शिव नारायण राय, अरुण साह, रीना पासवान,पूर्व उप प्रमुख ब्रज किशोर सिंह, मुखिया प्रतिनिधि रामबच्चन राय, मिलन सिंह, अनिरुद्ध यादव, चंदन कुमार,मनोज राय,बिट्टू सिंह, पंचायत समिति सदस्य रूपेश सिंह, उमेश दास, अमरजीत राय, दिनेश राय, पूर्व सैनिक धीरज राय, सत्यप्रकाश यादव, रवि राय सहित भारी संख्या में जनप्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे।

बोले एसडीपीओ--

धरना और अनशन पर बैठे लोगों से मिलने पहुचे सदर एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जानकारी आरक्षी अधीक्षक को दिया जाएगा आगे जो होगा बाद कि बात है।हालांकि एसडीपीओ ने लोगो को समझाने बुझाने के अथक प्रयास किये लेकिन अनशनकारी ने उनकी बात नही मानी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!