Breaking News

विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट



सहदेई बुजुर्ग/महनार -महनार थाना के महनार नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महनार बाजार वार्ड संख्या 11 में आपसी विवाद को लेकर दो पक्षो के बीच जमकर मारपीट हो गई । घटना में दोनो तरफ़ से तीन महिला समेत एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। मारपीट की घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए महनार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जंहा से प्राथमिकी उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को हाजीपुर सदर रेफर किया गया। बताया गया कि इलाज के दौरान भी दोनो पक्ष आपस में उलझ गए और मारपीट करने लगे।  महनार हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने सभी को समझा-बुझाकर शांत कराया। घटना को लेकर बताया गया कि महनार नगर के वार्ड संख्या 11 निवासी राजकुमार झा एवं पट्टेदार संजय कुमार झा के साथ पहले से  भी विवाद चल रहा था। रविवार को जजमान के यंहा मिले दान पात्र के बंटवारे को लेकर  आपस मे विवाद  हो गया और दोनो ओर से जमकर मारपीट होने लगी जिस घटना में एक पक्ष के राजकुमार झा,उनके पत्नी रेखा देवी,पुत्री रानी झा,भाई राकेश कुमार झा,विक्की झा,एवं मंजू देवी घायल हो गए। वही दूसरे पक्ष के संजय कुमार झा, रौनक झा,प्रशांत झा आदि घायल हुए मारपीट में  गंभीर रूप से घायल राजकुमार झा,विक्की झा एवं राकेश झा को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर रेफर किया गया।बताया गया कि महनार हॉस्पिटल में इलाज के दौरान भी दोनो पक्ष आपस मे उलझ गए और मारपीट करने लगे हालांकि महनार हॉस्पिटल में तैनात सुरक्षा गार्ड कैलास पासवान, अशोक पोद्दार,बबलू कुमार ,सुधीर राय,ने किसी तरह दोनो पक्षों को शांत कराया। घटना के बाद मामले की जाँच में पुलिस जुट गई है।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!