Breaking News

हर्षोल्लास के साथ मनाई गई बिदुपुर में शिक्षक दिवस


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट 

बिदुपुर।शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रखण्ड के विभिन सरकारी एवम निजी विद्यालयों में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती धूमधाम के साथ मनाया गया।इस अवसर पर उनके तस्वीर पर शिक्षकगण एवम विद्यार्थियों ने फूल चढ़ाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।वही कई निजी विद्यालयों में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।जबकि कन्या मध्य विद्यालय बिदुपुर में एच एम विनय कुमार के नेतृत्व में पौधरोपण किये गए।प्रखण्ड के मध्य विद्यालय बिदुपुर में एच एम उदय शंकर सिंह के नेतृत्व में शिक्षक दिवस मनाया गया।वही किड्स इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल कंचनपुर में निदेशक रवि रंजन के नेतृत्व में शिक्षक दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये गए।इस अवसर पर गुरु वंदना के साथ साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गए।वही भाषण आदि भी विद्यार्थियों ने दिय्ये।

वैशाली पब्लिक स्कूल मधुरापुर में निदेशक वीरेंद्र राय के नेतृत्व में शिक्षक दिवस पर विद्यार्थियों ने भव्य कार्य क्रम प्रस्तुत किये।प्रखण्ड के शिवम रोज बढ़ स्कूल मधुरापुर में प्राचार्य सुधीर कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए।विद्यार्जन एकेडमी दाउदनगर चकगढो में निदेशक अनिल चौरसिय एवम सुनीता कुमारी के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए।श्रेया फाउंडेशन बिदुपुर में निदेशक विजय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए।एलिमेंट्री पाठशाला मधुरापुर विहवारपुर में जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद मुकेश के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए।जिसमे पूर्व प्राध्यापक प्रोफेसर प्रमोद शर्मा को सम्मानित किया गया।बिदुपुर आर एस स्थित शारदा विद्यापीठ स्कूल में भी धूमधाम के साथ शिक्षक दिवस मनाया गया। 

 इस अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम एवम भाषण आदि भी आयोजित किये गए।बिहार पब्लिक स्कूल बिदुपुर में मृत्युन्जय कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए।आदर्श ज्ञान निकेतन बिदुपुर में विजय झा के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए।बायोस स्टडी सेंटर बिदुपुर आरएस में राज कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम हुए।प्रखण्ड के रामनन्दन उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बिदुपुर बाजार,परियोजना बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय,जनता उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय पानापुर धर्मपुर,उच्च विद्यालय रहिमापुर,शिव सागर विद्यामन्दिर रामदौली,सहित कॉजिंग संस्थानों में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!