Breaking News

प्रबोध जन सेवा संस्थान ने विनोद कुमार को सौंपा प्रशस्ति पत्र


जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट

जमुई: प्रबोध जन सेवा संस्थान के सचिव सह प्रभारी कार्यक्रम समन्वयक श्री सुमन शौरभ के द्वारा आदर्श पंचायत दहियारी गांव निवासी विनोद कुमार मंडल को रक्तदान में अहम भुमिका निभाने के कारण जमुई से जिला सचिव सह जिला कार्यक्रम पदाधिकारी के रूप में मनोनीत करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है । दिये गये प्रशस्ति पत्र में शुभ कामनाओं के साथ कहा गया है कि मुझे विश्वास है कि आपके कुशल नेतृत्व में संगठन के सभी कार्यों को गति मिलेगी । इधर प्रशस्ति पत्र पाकर विनोद कुमार मंडल ने बताया कि प्रबोध जन सेवा संस्थान के अधिकारी महोदय का में बहुत बहुत धन्यवाद ओर बधाई देता हूं जिन्होंने मुझे संस्था का जिला सचिव सह जिला कार्यक्रम में नेतृत्व करने का मौका दिया है । इस भागिदारी को में पुरी निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा । गौरतलब हो कि विनोद कुमार मंडल पिछले 02 वर्षों पूर्व से लगातार सक्रिय रूप से रक्तदान के छेत्र में अपने साथियों को प्रेरित करते हुए सेंकड़ों लोगों को रक्त देने का कार्य किया गया है । श्री मंडल ने बताया कि मानव सेवा के लिए समाजिक कार्यों को देखते हुए संस्था के शिर्ष नेतृत्व करने वाले सुमन शौरभ , हरेराम सिंह , ऋषभ सिंह तथा सचिन कुमार को में दिल से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं जिन्होंने मुझे यह भागिदारी करने का मौका दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!