कार और बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल
वैशाली: महुआ । कुशहर-जन्दाहा मुख्य मार्ग के चकुमर चौक के निकट कार और बाइक की आमने सामने टक्कर में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए । घटना के बाद घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया गया । दरअसल सोमवार की सुबह करीब 11:00 बजे महुआ की ओर से जंदाहा जा रहे दो कार सवार को जंदाहा के तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक ने जोरदार ठोकर मार दी । इस घटना में कार व बाइक का आगे की हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । वही बाइक व कार सवार तीन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए । टक्कर की आवाज सुनकर घटनास्थल पर इक्क्ठी भीड़ ने आनन-फानन में इलाज के किए तीनों घायलों को एम्बुलेंस की मदद से महुआ अस्पताल भेज दिया है । प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि बाइक सवार युवक तेज रफ्तार से गाड़ी चला रहा था. इसी बीच चकुमर चौक थोड़ा पीछे पुलिया के पास अनियंत्रित होकर कार में जोरदार ठोकर मार दी । जिससे कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया । फिलहाल घायलों का पहचान नही किया जा सका है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!