पुलिस ने छापेमारी कर विभिन्न मामलों के एक महिला सहित तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर जेल भेजा
रिपोर्ट एहतेशाम पप्पु // पातेपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के तीन अलग अलग गांव से छापेमारी कर विभिन्न मामलों के एक महिला सहित तीन आरोपीयों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। गिरफ्तार तीनो आरोपियों के विरुद्ध थाने में नामजद प्राथिमिकी दर्ज था।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामशंकर कुमार ने बताया कि पुलिस ने गुरुवार की देर रात छापेमारी कर थाना क्षेत्र के मियां छपरा गांव से मद्यनिषेध अधिनियम के तहत दर्ज मामले के नामजद आरोपी सुनील राम एवं मरुई गांव निवासी सुरेंद्र मंडल तथा एक अन्य मामले के नामजद आरोपी थाना क्षेत्र के शाहपुर बुजुर्ग गांव निवासी प्रेम सहनी की पत्नी चिंता देवी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है गिरफ्तार तीनो आरोपितों के विरुद्ध थाने में पूर्व में विभिन्न मामलों को लेकर नामजद प्राथिमिकी दर्ज की गई थी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!