Breaking News

गैरमजरूआ आम जमीन पर अवैध तरीके से पक्का निर्माण किए जाने पर प्रशासन द्वारा रोक


वैशाली: सहदेई
बुजुर्ग - देसरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सहदेई बुजुर्ग प्रखंड के नयागांव पश्चिमी पंचायत में एनएच एवं बिहार सरकार के गैरमजरूआ आम जमीन पर अवैध तरीके से पक्का निर्माण किए जाने का मामला प्रकाश में आया है।घटना संज्ञान लेते हुए सहदेई बुजुर्ग के अंचलाधिकारी ने स्वयं मौके पर पहुंचकर कार्य कर रहे लोगों को कार्य बंद करने का निर्देश दिया।साथ ही देसरी थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंच को कर चल रहे निर्माण कार्य को बंद करने को कहा है।इस संबंध में बताया गया कि हाजीपुर-महनार-मोहिउद्दीननगर-बछवारा एनएच के अंतर्गत सहदेई प्रखंड के नयागांव पश्चिमी पंचायत में सड़क किनारे स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय गनियारी के ठीक सामने दक्षिण में सड़क की जमीन पर अवैध तरीके से पक्का मकान का निर्माण कराया जा रहा है।इस मामले को लेकर नयागांव पूर्वी पंचायत के 28 टोला निवासी अमरेश कुमार ने राष्ट्रीय उच्च पथ डिवीजन-1 बिहार शरीफ के कार्यपालक अभियंता के साथ ही राज्य के पथ निर्माण मंत्री,राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री,जिला के जिला पदाधिकारी,महनार के अनुमंडल पदाधिकारी एवं सहदेई बुजुर्ग के अंचलाधिकारी को आवेदन देकर शिकायत किया है।जिसमें उन्होंने कहा है कि नयागांव पश्चिमी पंचायत में सड़क किनारे स्थित उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय गनियारी के ठीक सामने दक्षिण की सड़क और उसके सटे गैर मजरूआ आम खाता संख्या 1716,खेसरा 2905 की जमीन पर नयागांव पश्चिमी पंचायत निवासी रघुनाथ राय,शिवनाथ राय दोनों पिता स्वर्गीय रामदेव राय,शंभू राय,अखिलेश राय,अनिल राय,रितेश राय एवं मुन्ना राय सभी पिता रघुनाथ राय की ओर से पक्का पिलर एवं दीवाल का निर्माण कर सरकारी जमीन का अतिक्रमण किया जा रहा है।कहा गया कि इसको लेकर 10 सितंबर को भी बिंदा राय ने सहदेई बुजुर्ग के सीओ को लिखित शिकायत किया था।प्रखण्ड के अंचलाधिकारी रमेश कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने स्वयं मौके पर जाकर निर्माण कार्य को बंद कराया है।उन्होंने कहा कि इसको लेकर जो भी जिम्मेदार होगा उसके विरुद्ध जांच कर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि इसको लेकर राष्ट्रीय उच्च पथ डिवीजन को भी पत्र लिखा जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!