Breaking News

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने जताया शोक


वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट 

बिदुपुर प्रखंड फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिदुपुर द्वारा एसोसिएशन कार्यालय बिदुपुर में रविवार को शोक सभा का आयोजन किया गया इस दौरान उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन व्रत भी रखा विदित हो कि फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन बिहार के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सिंह का हृदय गति रुकने से निधन हो गया वे इसी जिला के देसरी प्रखंड के रहने वाले थे और अपनी बेबाकपन के लिए जाने जाते थे जिला में किसी पदाधिकारी से मिलकर एक से एक समस्या का निदान कराये है राज्य में भी अपनी छवि एक जुझारू योद्धा के रुप में स्थापित किया,और कानून की जानकारी भी रखते थे।

 मौके पर उपस्थित सभी डीलर्स बन्धु उनके योगदान को याद किया एव दिवंगत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया शोक सभा में नगीना राय, अनिल कुमार सिंह, लालबहादुर यादव,बिन्दा सिंह, बैद्यनाथ राय, नन्द किशोर सिंह, रामकुमार सिंह,राम श्लोक राय , वकील भक्त, बशिष्ठ नारायण यादव, अदालत पंडित, उत्तम सिंह , संतलाल पासवान, एवं मधुसूदन सिंह आदि श्रद्धांजली अर्पित किए।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!