भुमि विवाद में भाई ने ली चचेरे भाई की जान
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
भुमि विवाद में एक भाई ने अपने चचेरे भाई को मौत के घाट उतार दिया । हत्या के बाद इस खोपनाक दृश्य को आत्म हत्या दिखाने की कोशिश की गई , साथ ही इस घटना का सबुत भी मिटाने का प्रयास किया गया । लेकिन मृतक के परिजनों ने घटना के बाद सड़क जाम कर दिया तत्पश्चात मामला सामने आया । मृतक की पहचान जमुई जिले के गिधोर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतसंडा गांव निवासी 20 वर्षिय राजेश कुमार के रूप में की गई है । परिजनों ने मृतक राजेश का चचेरा भाई पंकज रावत एवं उसकी पत्नी रुबी देवी , पुत्र रमन कुमार तथा प्रभाकर कुमार एवं उसकी पत्नी पिंकी देवी पर हत्या का आरोप लगाया है । बताया गया है कि पतसंडा गांव में दो पक्षों के बीच पुर्व से ही भुमि विवाद चल रहा था , जिसे लेकर बिति सोमवार की देर रात आरोपित पक्ष के लोगों ने राजेश की बेरहमी से पिटाई कर दी , जिससे उसकी मौत हो गई है ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!