Breaking News

प्रखंडस्तरीय तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन


रोहतास: बिक्रमगंज
। शहर के कन्या मध्य विद्यालय के प्रांगण में तरंग मेधा उत्सव 2022 का आयोजन किया गया । बिहार शिक्षा परियोजना रोहतास सासाराम के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख राकेश कुमार सिंह उर्फ लाली एवं बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित प्रताप सिंह के द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रूप से किया गया । सर्वप्रथम कस्तुरबा आवासीय विद्यालय की बच्चीयों द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया । इसके बाद निवर्तमान बीआरपी अब्दुल रशीद द्वारा प्रखंड प्रमुख को, जयप्रकाश द्वारा बिक्रमगंज प्रखंड विकास पदाधिकारी को एवं निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बिक्रमगंज द्वारा रेणु कुमारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज को तथा शिक्षा सेवक द्वारा निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी बिक्रमगंज को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया । मंच का संचालन मो. यूसुफ अफ़रीदी एवं विजय प्रसाद सिंह द्वारा संयुक्त रूप से किया गया । इस प्रतियोगिता में पेंटिंग, क्विज , क्रॉसवर्ड, निबंध प्रतियोगिता, आशु भाषण, स्पेलिंग बी कंपीटिशन कुल छः विधाये शामिल थी । यह प्रतियोगिता दो समूहों में जूनियर वर्ग 6 से 8 और सीनियर वर्ग 9 से 12 में आयोजित थी । हर विधा से प्रथम द्वितीय और तृतीय का चयन किया गया । प्रत्येक प्रतिस्पर्धा से प्रथम और द्वितीय के विजेताओं को जिला में भेजा जाएगा । पुरस्कार वितरण समारोह प्रखंड प्रमुख एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी बिक्रमगंज ने संयुक्त रूप से किया । इस अवसर पर भास्कर कुमार सिंह, मो. अतहर खान, आशीष पाठक, नीरज कुमार राय ,श्रीपति सिंह, अजित सिंह, अनिता रानी, कुमुद रंजन तिवारी,अभय कुमार सिंह, जफर आलम ,हिमीराज, राजू कुमार,इमरान खान,सद्दाम हुसैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!