Breaking News

डॉ बीआर अंबेडकर दलित विकास समिति की बैठक आयोजित, लिये गये क्ई अहम निर्णय


जमुई / सोनो से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

डॉ बीआर अंबेडकर दलित विकास समिति सोनो के द्वारा रविवार को आदर्श मध्य विद्यालय सोनो के प्रांगण में एक बैठक मनोज यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गई । बैठक का मुख्य उद्देश्य संस्था के माध्यम से वंचित , गरीब , दलित , अल्पसंख्यक , आदिवासी एवं समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों को जागरूक करने के लिए जन जागरण अभियान का शुभारंभ पुरे जमुई जिले में करने का निर्णय लिया गया । जिसमे आगामी 11 सितंबर रविवार को प्रखंड सोनो से इसकी शुरुआत करने का फैसला लिया गया । बैठक में कहा गया है कि जन जागरण कार्यक्रम अभियान लगातार तब तक जारी रहेगा , जब तक जमुई जिले के सभी एक

एक गांव एवं मुहल्ले के लोग जागरूक नहीं हो जाता । साथ ही जन जागरुकता अभियान के दौरान बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के आदर्श एवं संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य संस्था के सदस्यों एवं पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा । आयोजित बैठक में भागलपुर विश्वविद्यालय के विज्ञान प्रोफेसर श्री विलक्षण दास के ऊपर सोची समझी रणनीति के तहत षड्यंत्र रचकर किया गया दर्ज मुकदमे ओर इस दौरान हुई उनकी बदनामी की घोर निन्दा की गई ।

साथ ही न्यायालय एवं प्रशासन से अपील करते हुए लखिसराय कांड में षड्यंत्र के तहत नाम जोड़कर किया गया फर्जी मुकदमे को निश्पक्ष जांच कर दोष मुक्त करने की मांग की गई । बैठक में दिलीप दास , बिजय रजक , अजय रविदास , अशोक दास , उमेश कुमार रविदास , भागीरथ दास , सागर दास , अनुज कुमार दास , आनंद दास तथा शंभु दास आदि लोग उपस्थित थे । बैठक का संचालन महेंद्र दास ने किया ।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!