पुलिस ने दहेज हत्या कांड के आरोपियों के घर पर चिपकाया इस्तेहार
वैशाली बिदुपुर संवाददाता अभिनय कुमार की रीपोर्ट
बिदुपुर थाने की पुलिस ने खिलवत गांव मे दहेज हत्या कांड के आरोपियों के घर पर इस्तेहार चिपकाया। पुलिस द्वारा यह करवाई न्यायलय के आदेश पर किया गया। इस करवाई का नेतृत्व एसआई यशवंत कुमार मिश्रा कर रहे थे श्री मिश्रा ने बताया कि खिलवत गांव के काजल कुमारी के हुए मौत पर परिजनों ने पति सास ससुर देवर आदि के विरुद्ध दहेज हत्या का मामला कांड संख्या 200/19 दर्ज कराया गया था।
मामले के आरोपी व काजल के पति जेल जा चुके है जबकि ससुर गणेश झा, सास ममता देवी और देवर आदर्श कुमार जो अभी भी फरार हैै। कोर्ट ने उनके घर पर इश्तेहार चिपकाने का आदेश दिया था। कोर्ट के आदेश से यह करवाई की गई। श्री मिश्रा ने कहा कि जल्द ही कुर्की जपती के लिए कोर्ट से अनुमति मांगी जायगी।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!