पोखरे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत
रोहतास नोखा से मंटु कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) नोखा थाना क्षेत्र के डुमरा गांव में मध्य विद्यालय के पास स्थित पोखरे में डूबने से एक व्यक्ति की मौत हो गई ।इसकी सूचना पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार घटनास्थल पहुंचकर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया। बताया जा रहा है कि डुमरा गांव में स्कूल के पास पोखरे में एक व्यक्ति का शव शनिवार को तैरते हुए पाया गया। इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने नोखा पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर के शव को निकाला। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि ग्रामीण बता रहे हैं कि तीन-चार दिन पहले एक युवक घूम रहा था जो विक्षिप्त लग रहा था। यह पानी में गीरा पता नहीं चला। शव को देखने से लग रहा है कि वह व्यक्ति तीन-चार दिन पहले पानी में गिरा हुआ है। इसकी पहचान नहीं हो पाई है ।थानाध्यक्ष ने कहा कि शव की पहचान की जा रही है और पुलिस मामले की जांच में लग गई है।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!