यात्रा रथ में शामिल वरीय नेताओं को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से किया स्वागत
रोहतास: बिक्रमगंज । गुरुवार को स्थानीय शहर के तेंदुनी चौक पर अखिल भारतीय किसान महासभा का किसान यात्रा रथ पहुंचा । इस रथ यात्रा में शामिल कामरेड राजा राम सिंह , काराकाट विधायक अरुण सिंह , पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह , कामरेड कैसर नेहाल , कामरेड विनोद कुशवाहा के अलावे बिक्रमगंज में भाकपा माले किसान महासभा के कार्यकर्ताओं के द्वारा गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया ।साथ ही तेंदुनी चौक पर सभा आयोजित की गई । सभा की अध्यक्षता काराकाट विधायक अरुण सिंह ने की । सभा को संबोधित करते हुए अरुण सिंह ने कहा कि आज किसानों की हालत दयनीय हो गई है ।केंद्र सरकार किसानों की आय दोगुनी करने की अपने वादों से मुकर गई है ।इसलिए किसानों की खेती घाटे की खेती साबित हो रही है । केंद्र सरकार द्वारा लाई गई तीन कृषि काले कानूनों को दिल्ली के बॉर्डर पर अपनी शहादत देकर वापस कराने में सफलता पाई है । अखिल भारतीय किसान महासभा के राष्ट्रीय महासचिव कामरेड राजा राम सिंह ने कहा कि अनाज के उत्पादन भंडारण व वितरण पर अदानी अंबानी जैसे कारपोरेट घरानों का कब्जा है । तब सरकार उन्हें कब्जा दिला कर भूख का व्यापार करने के लिए केंद्र की सरकार भाजपा ने की ।मोदी सरकार ने जो किसान विरोधी तीन कृषि कानून बनाया था , उसे पंजाब ,हरियाणा , पश्चिमी उत्तर प्रदेश सहित देश के तमाम राज्यों के किसानों ने 13 दिन का ऐतिहासिक धरना और अपने 800 से ज्यादा साथियों की कुर्बानी देकर केंद्र सरकार को काले कानूनों को वापस लेने को बाध्य कर दिया । तीन कृषि कानून वापस होने के बाद खेती को लाभदायक बनाने के लिए फसलों के लागत का दोगुना समर्थन मूल्य और समर्थन मूल्य पर अनाज खरीद का कानून बनाने और सिंचाई का स्थाई समाधान करने के लिए किसान आंदोलन जारी है । देश में हमेशा सांप्रदायिक ध्रुवीकरण का बहाना तलाश में लोकतंत्र संविधान को खत्म करने का अंत करने देश के सार्वजनिक संपत्तियों को कौड़ी के भाव अदानी व अंबानी के हवाले करने तथाकथित आवाज को समाप्त करने के लिए सीबीआई को हर राज्य में इस्तेमाल कर रही है । अन्य वक्ताओं में पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह ने भी अपना विचार रखे । मौके पर किसान यात्रा में अनुग्रह नारायण , राजकुमार राम सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे ।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!