बीआरसी में शिक्षकों ने सीखे आपदा प्रबंधन के गुर
रिपोर्ट अक्षय कुमार आनंद बेतिया बिहार
मैनाटाड़: मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम के तहत बीआरसी भवन के सभागार में सोमवार से छह दिनों तक चलने वाले आपदा के बचाव के लिए शिक्षकों को प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की गयी । प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रंजीत कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रखंड के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को कोविड-19 सहित अन्य आपदा जैसे भूकंप,अगलगी,वज्रपात,शीतलहर,लू एवं मानव जनित आपदा से बचाव की जानकारी दी गयी। ट्रेनर धुरेंद्र साह,सीता कुमारी, सुमित कुमार, प्रहलाद प्रसाद ने प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले शिक्षकों को मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम अंतर्गत कई अहम् मुद्दों पर विस्तार से जानकारी देते हुये अपने-अपने विद्यालयों में बच्चों को विभिन्न आपदाओं से बचाव के लिए जागरूक करने पर बल दिया। प्रशिक्षण में विद्यालय आपदा प्रबंधन समिति के कार्य एवं दायित्वों से शिक्षकों को अवगत कराया गया। ट्रेनर धुरेंद्र साह ने आगामी चौबीस सितंबर तक चरणबद्ध तरीके से प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों के शिक्षकों को प्रशिक्षित किया जायेगा। मौके पर प्रधानाध्यापक आनंद कुमार, महेश्वर कुमार, शिक्षक विजय कुमार, नसरूदीन अंसारी सहित अन्य शिक्षक और शिक्षिकायें मौजूद रहीं।
कोई टिप्पणी नहीं
Type you comments here!