Breaking News

नगर पंचायत जन्दाहा में नामांकन का दौर जारी,दिग्गजों ने किए नामांकन


हाजीपुर (वैशाली) // जिले के नगर पंचायत जन्दाहा में नामांकन का दौर जारी है। इस नगर पंचायत के चुनावी मैदान जहां पूर्व मुखिया,पूर्व सरपंच,पूर्व पंचायत समिति सदस्यों ने उम्मीदवारी पेश की है तो कई नये चेहरे और नौजवानों ने भी ताल ठोक दी है।वहीं राजनीतिक तौर पर दिग्गज कहे जाने वाले चेहरे भी मैदान में कूद पड़े हैं।नगर पंचायत जन्दाहा में कुल 14 वार्ड हैं जहां पहली बार चुनाव हो रहा है।यह चुनाव अपने आप में काफी अलग हो रहा है।राजनीतिक पंडितों की माने तो यह चुनाव नगर पंचायत के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।पहली बार जीतने वाले काम तो करेंगे ही और नगर पंचायत की तस्वीर भी बदलेगें।जबकि नगर पंचायत से पहले यहां की समस्याओं पर किसी मुखिया ने कोई खास ध्यान नहीं दिया।समस्याएं आज भी वही हैं जहां थी।नामांकन करने के बाद सभी विकास के वादे और दावे कर रहे हैं।लेकिन कौन कितना सच बोल रहा है यह तो समय ही बताएगा।वैसे नगर पंचायत जन्दाहा के वार्ड पार्षद के लिए वार्ड संख्या 11 से हर दिल अजीज,युवाओं की पसंद गणेश कुमार निराला ने अपने समर्थकों के साथ नामांकन किया।वहीं कहा कि मेरी प्राथमिकता होगी वार्ड 11 को विकास के रास्ते पर ले जाना।वहीं हजरत जन्दाहा पंचायत के पूर्व पंचायत समिति सदस्या फूल कुमारी देवी ने भी अपने समर्थकों के साथ वार्ड नंबर 3 के लिए नामांकन किया।जबकि इसके पूर्व हजरत जन्दाहा पंचायत के पूर्व मुखिया सत्यनारायण चौधरी ने अपनी पत्नी को मुख्य पार्षद के लिए नामांकन कराया है।वहीं इसी पंचायत के पूर्व मुखिया विनोद चौधरी भी वार्ड पार्षद के लिए नामांकन कर मैदान में किस्मत आजमाने उतर पड़े हैं।वहीं वार्ड पार्षद के लिए वार्ड नंबर 4 से अरविंद कुमार राउत ने भी नामांकन किया और घर घर पहुंच कर लोगों से आशिर्वाद लिया।जबकि की ऐसे भी उम्मीदवार हैं जो सादगी से अपना नामांकन किये हैं जिनके बारे में जानकारी नहीं हो सकी।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!