Breaking News

युवक का शव गाव पहुचते ही चींख पुकार का माहौल कायम


वैशाली:
पातेपुर थाना क्षेत्र के बहुआरा पंचायत के कृष्णवाड़ा गांव में उस समय चींख पुकार का माहौल कायम हो गया जब उक्त गांव के एक युवक का शव फिरोजाबाद आगरा से गांव में पहुंचा। मृतक युवक कृष्णबड़ा गांव निवासी रमेश सहनी का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू सहनी था। जो उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में रहकर यमुना नदी में मछली मारने का काम करता था।जहां उसकी मौत मछली मारने के दौरान किसी जहरीले जीव के काटने से शनिवार को हो गई थी। घटना की जानकारी मिलने पर पातेपुर के भाजपा विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान मृतक के घर पहुंच कर मृतक के सवजनों को ढांढस बंधाया। एवं विधायक ने सरकार से अविलंब मृतक के स्वजनों को सरकारी सहायता देने की मांग की।

मिली जानकारी के अनुसार पातेपुर थाना क्षेत्र के कृष्णबड़ा गांव निवासी रमेश सहनी का 30 वर्षीय पुत्र पप्पू सहनी अपने जीवन यापन के लिए उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद में रहकर मछली मारने का काम करता था। मछली मारने के क्रम में ही यमुना नदी में उसे किसी जहरीले कीड़े मकोड़े ने डंस लिया जिससे उसकी मौत हो गई। पप्पू की मौत की खबर उसके साथ रह रहे अन्य साथियों द्वारा उसके घर वालो को दी गई । पप्पू सहनी की मौत की खबर शनिवार की देर रात स्वजनों को जैसे ही मिली थी कि परिजनों में कोहराम मच गया । उधर पप्पू की मौत के बाद उसके साथियों ने शव को एम्बुलेंस के द्वारा रविवार को फिरोजाबाद से घर लाया आया। मृतक का शव घर पहुंचते ही उसके घर पर ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई. 

घटना की जानकारी मिलने पर विधायक लखेन्द्र कुमार रौशन उर्फ लखेन्द्र पासवान अपने समर्थकों के साथ मृतक के घर पहुंच कर रोते बिलखते स्वजनों को समझा बुझाकर सांत्वना दी। स्थानीय लोगो ने बताया कि आर्थिक तंगी से परेशान पप्पू सहनी फिरोजाबाद आगरा में रहकर मछली व्यवसायी के यहाँ मछली मारने का काम करता था। उसी से उसके परिवार का भरणपोषण होता था। मृतक पप्पू के स्वजनों को सांत्वना देने के बाद विधायक श्री रौशन लोहानीपट्टी गांव पहुंच कर सड़क दुर्घटना में मौत हुए प्रधान शिक्षक लालबाबु राय के स्वजनों से मुलाकात कर रोते बिलखते परिवार के सदस्यों को ढांढस बंधाया। इस दौरान भाजपा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं

Type you comments here!